छत्तीसगढ़ के आयुष और प्रशांत को आईपीएल से आया बुलावा, मुंबई इंडियंस में चयन
छत्तीसगढ़ के दो अंडर-25 क्रिकेटरों आयुष पांडे और प्रशांत साई पैंकरा को मुंबई इंडियंस में बुलाया गया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दो अंडर-25 क्रिकेटरों आयुष पांडे और प्रशांत साई पैंकरा को मुंबई इंडियंस में बुलाया गया है। रायपुर के आयुष और जशपुर के प्रशांत साई पैंकरा ने 1 अगस्त को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली मुंबई इंडियंस टीम में जगह बना ली है। जहां वह अर्जुन तेंदुलकर समेत कई बड़े स्टार क्रिकेटरों के साथ मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह दौरा 17 अगस्त तक चलेगा. 20 वर्षीय आयुष और प्रशांत छत्तीसगढ़ अंडर-25 टीम के सदस्य हैं
आईपीएल टीम में चुने जाने के बाद दोनों खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.हम इंग्लैंड दौरे पर मुंबई को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।’ इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने से हमारे लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।’ बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम इंग्लैंड में स्थानीय टीम के साथ टूर्नामेंट खेलेगी |
आयुष के अंडर-25 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
आयुष ने बीसीसीआई अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2022-23 में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई के टॉप 100 बल्लेबाज. उन्होंने 7 मैचों में 609 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। वहीं, प्रशांत एक तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने सिर्फ एक मैच खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. प्रशांत 135-140 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं।
गेंदबाज के रूप में प्रशांत साई पैंकरा को चुना गया है
आयुष का चयन आईपीएल टीम में बल्लेबाज के रूप में हुआ है. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाज के रूप में प्रशांत साई पैंकरा को चुना गया है. पिछले साल 4 दिसंबर को आयुष और प्रशांत समेत प्रदेश के चार खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था।ट्रायल में मुंबई इंडियंस के कोच और चयनकर्ता किरण मोरे, जहीर खान, पार्थिव पटेल, मार्क बुचर, आरपी सिंह काफी प्रभावित हुए, जिसके आधार पर उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया. टूर के लिए उनका चयन मुंबई इंडियंस टीम में किया गया है।
मुंबई इंडियंस टीम में आयुष और प्रशांत के चयन से छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। दोनों खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनमें सीखने की ललक है। इंग्लैंड दौरा उनके लिए सुनहरा मौका है. उनके इस प्रदर्शन से उन्हें आईपीएल टीम में स्थायी जगह बनाने का मौका मिलेगा |