पिकप वाहन से ले जा रही 8 राशि गोवंश के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 06 दिसंबर को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम ने NH-28 तहसील गेट के पास से वाहन संख्या UP57 AT 3821 व पिकप सं0 UP53 FT 3950 पिकप वाहन से क्रुरतापूर्वक बांध कर ले जायी जा रही कुल 08 राशि गोवंशी पशुओं की बरामदगी की गयी तथा मौके से अभियुक्त 04 अभियुक्तों मृत्युन्जय जायसवाल पुत्र मैनेजर जायसवाल सा0 मथौली गेट के सामने सपहा रोड थाना कसया जनपद कुशीनगर, हरेन्द्र यादव पुत्र भिटण्डी यादव सा0 कोईन्दी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, सूरज कुमार पुत्र उमेश कुमार सा0 दफ्तरी थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर, तथा सुनिल सिह पुत्र दरोगा सिह सा0 दवनहा थाना सेवरही जनपद कुशीनगर गिरफ्तार को गिरफ्तार गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 202/22 धारा धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया ! इस गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज कुशीनगर, उ0नि0 राजकुमार बरवार चौरी प्रभारी डिबनी बंजरवा थाना तमकुहीराज, उ0नि0 अवधेश कुमार थाना तमकुहीराज कुशीनगर, का0 अनिल चौरसिया थाना तमकुहीराज कुशीनगर, का0 अमित चौधरी थाना तमकुहीराज कुशीनगर, का0 विक्रम सिंह थाना तमकुहीराज कुशीनगर शामिल रहे |
(जी.एन.एस)