मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार को दी करोड़ों की सौगात

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बंजार : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोहों की कड़ी में बंजार विधानसभा क्षेत्र के मेला ग्राऊंड में लगभग 60 करोड़ रुपए की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की गई है तथा पैरा वर्कर के मानदेय में रिकाॅर्ड वृद्धि कर उन्हें राहत प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर 400 करोड़ रुपए व्यय करने की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार 1300 करोड़ रुपए से अधिक व्यय कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों और अन्य कार्यों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने सैंज में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने, 2 स्वास्थ्य उप केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा इस विधानसभा क्षेत्र के कुछ शैक्षणिक संस्थानों को स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
(जी.एन.एस)