Trending

CM Dr. Mohan Yadav Rewa Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव का नागौद हरदुआ मोड़ पर होगा स्वागत, जन आभार यात्रा में करेंगे जनसंवाद

मुख्यमंत्री आज 337 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. तय समय के मुताबिक तीन घंटे की देरी के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे. देरी के कारण आभार यात्रा रद्द हो सकती है.

रीवा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागौद हरदुआ मोड पहुंचे, जहां सांसद गणेश सिंह, मंत्री प्रतिमा बागरी, कलेक्टर एसपी ने उनका स्वागत किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा दौरे पर हैं. रीवा के विवेकानन्द पार्क पहुंचकर स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तय समय के मुताबिक तीन घंटे की देरी के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे. देरी के कारण धन्यवाद यात्रा रद्द हो सकती है

32 स्थानों पर स्वागत मंच सजाए गए

मुख्यमंत्री की यह आभार यात्रा विवेकानंद पार्क से शुरू होकर शिल्पी प्लाजा, साईं मंदिर होते हुए व्यंकट भवन पहुंचेगी। आभार यात्रा के दौरान वह विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रीवा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे. आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत भी किया जायेगा. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 32 स्थानों पर स्वागत मंच सजाये गये हैं |

मुख्यमंत्री आभार यात्रा में होंगे शामिल

जन आभार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शहर के एनसीसी ग्राउंड में एक आमसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे. जिसके बाद वह समाहरणालय के मोहन सभागार में प्रमंडल के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगे और कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. रीवा में करीब साढ़े चार घंटे तक आभार यात्रा, आमसभा और समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे भोपाल के लिए रवाना होंगे |

जन आभार यात्रा के दौरान

मुख्यमंत्री कॉलेज चौराहा, इंदौर सेव भंडार के सामने, जॉन टावर के सामने, यूनियन बैंक के सामने, पवन टेंट हाउस के पास, मानस भवन के सामने, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। साक्षी ज्वैलर्स, पीली कोठी के पास, दीप कॉम्प्लेक्स के सामने। , वेंकट बाज़ार के सामने, स्वागत भवन और मृगनयनी एम्पोरियम के पास।आसपास बनाए गए मंचों पर लाभार्थियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। दोपहर 1.05 बजे जन आभार यात्रा के समापन के बाद मुख्यमंत्री आमसभा स्थल एनसीसी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे |

विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. सभा स्थल पर जन प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। आमसभा को मुख्यमंत्री डॉ. यादव संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के पास 43 स्कूटी, 5 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और 16 ट्राइसाइकिल वितरित करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और सर्किट हाउस राजनिवास के लिए प्रस्थान करेंगे |

बैठक में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री अपराह्न तीन बजे समाहरणालय के मोहन सभागार पहुंचेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कलक्ट्रेट परिसर से निकलकर सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे जबलपुर से वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

एनसीसी ग्राउंड में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज एक दिवसीय दौरे पर रीवा आएंगे। रीवा में जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एनसीसी ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. एनसीसी मैदान में स्वास्थ्य, आयुष, वन, एसआरएलएम, महिला एवं बाल विकास, कृषि, खाद्य, उद्योग एवं व्यापार केंद्र, मत्स्य पालन, भूमि अभिलेख एवंबैंक स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल के माध्यम से आम जनता को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक भी किया जायेगा।

शासकीय योजनाओं से लाखों हितग्राही लाभान्वित

रीवा जिले में शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं से लाखों लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एक लाख 38 हजार 176 बेटियों को लाभान्वित किया गया है। लाडली ब्राह्मण योजना के तहत अब तक चार लाख 10 हजार 996 महिलाओं को 3287 करोड़ 96 लाख 8 हजार रुपये दिये गये हैं.

दो लाख 7 हजार 77 किसानों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

इस योजना के तहत हर माह की 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में राशि जारी की जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को हर साल 12 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. इन दोनों योजनाओं का लाभ जिले के 2 लाख 7 हजार 77 किसानों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों परिवारों को पक्के घर दिये गये हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं से एक लाख 49 हजार 688 रू तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 18 हजार 675 गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले हैं।

दो लाख 78 हजार 92 परिवारों को खाद्यान्न पर्चियां जारी

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में की गई 2022 एंजियोप्लास्टी में से 1500 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों की थीं। रीवा जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 2 लाख 78 हजार 92 परिवारों को खाद्यान्न पर्चियाँ जारी की गई हैं। इसके 12 लाख 25 हजार 428 सदस्यों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज मिल रहा है. वर्ष 2023 में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 12 हजार 325 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। किसानों के लंबित ऋणों पर ब्याज माफी योजना के तहत 16221 किसानों को 22 करोड़ 76 लाख रुपये दिये गये।

इस वर्ष जिले को एयरपोर्ट सहित कई बड़े निर्माण कार्यों की सौगात मिलेगी

रीवा जिला तेजी से विकास कर रहा है। जिले में कृषि, सड़क, रेलवे, नये उद्योगों की स्थापना, स्वरोजगार समेत कई विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस वर्ष जिले को कई बड़े निर्माण कार्यों की सौगात मिलेगी। चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार कार्य प्रगति पर है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 230 एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण कर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। रनवे की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।अब 30 मीटर चौड़ा और 1800 मीटर लंबा रनवे विमान उड़ान भरने के लिए तैयार है। एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण किया जा रहा है. फरवरी के अंत तक इनका निर्माण पूरा होने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होने पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

रीवा एयरपोर्ट का प्रवेश द्वार रिंग रोड के पास है

रिंग रोड में 198 करोड़ रुपये की लागत से 13 किमी लंबी 6 लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। रीवा हवाई अड्डे का प्रवेश द्वार पास में ही है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत रीवा में बीहर नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है। अब तक नदी के बाबा घाट, पचमठा आश्रम परिसर सहित अन्य स्थानों पर सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, मंदिरों का जीर्णोद्धार, रास्ते, नाली निर्माण आदि कार्य किये गये हैं.

पर्यटन की संभावनाओं को मिलेगा बढ़ावा

रिवर फ्रंट का निर्माण पूरा होने से बाढ़ और जलजमाव से राहत मिलेगी और पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। यह निर्माण कार्य भी इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। गोविंदगढ़ के रघुराजसागर तालाब की सफाई एवं सुधार के लिए भी 6 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाई गई है। यह काम भी इसी साल पूरा हो जायेगा. इसके साथ ही तीन औद्योगिक विकास केंद्रों का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष पूरा होने की संभावना है. इन सभी कार्यों से रीवा जिले के विकास को गति मिलेगी।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button