मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षक भर्ती-2023 के व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में व्याख्याता नियुक्ति पत्र वितरण एवं सह आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में व्याख्याता नियुक्ति पत्र वितरण एवं सह-आईटीआई ट्रेड प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस अवसर पर भूपेश बघेल ने नियुक्ति पत्र वितरित किये।
शिक्षक भर्ती-2023 के व्याख्याताओं को दिए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक भर्ती-2023 के व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र दिए. विशेष भर्ती अभियान चलाकर शिक्षकों की भर्ती की गई है। हायर सेकेंडरी सह आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट भी वितरित किये गये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हायर सेकेण्डरी के साथ-साथ आईटीआई पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने शिक्षक भर्ती – 2023 के व्याख्याताओं को दिये नियुक्ति पत्र।
– विशेष भर्ती अभियान चलाकर की गयी है शिक्षकों की भर्ती।
– श्री बघेल ने हायर सेकेंडरी सह आईटीआई ट्रेड प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
– मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हायर सेकेंडरी के साथ… pic.twitter.com/8qnClM2i5S
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 12, 2023
ये बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षक भर्ती-2023 के तहत व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र वितरण और हायर सेकेण्डरी सह आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर भारत सरकार आईटीआई प्रारंभ करेगी। 12वीं कराने पर विचार कर रहे हैं और हमने आज प्रमाण पत्र वितरित कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी रोजगार देने में है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 12वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट भी मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से 16 शहरी उद्यानों और तालाबों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रायपुर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 7 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 36 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगे।
LIVE: व्याख्याता नियुक्ति पत्र वितरण एवं सह आई.टी.आई ट्रेड प्रमाण पत्र वितरण (मुख्यमंत्री निवास, रायपुर) https://t.co/uUpU9SoIbu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 12, 2023