मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ‘मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ का शुभारंभ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई।
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार और विकास करेगा। साथ ही उन्होंने बिहारवासियों से आपसी सौहार्द बनाने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा।
(जी.एन.एस)