मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में किये माँ नर्मदा के दर्शन, सर्किट हाउस के पीछे लगाये 75 पौधे
अमरकंटक में बोले सीएम- मैकल पर्वत के नीचे बसाई जाएगी सैटेलाइट सिटी, होटल, रेस्टोरेंट समेत यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी इससे पर्यटन में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
अनूपपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम स्थल परिसर में पूजा-अर्चना की. विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और मंदिर के पुजारियों से भी चर्चा की |
अमरकंटक सर्किट हाउस के पीछे 75 पौधे रोपे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत 75 वर्ष पूर्ण होने पर धार्मिक नगरी अमरकंटक में सर्किट हाउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपे। अमृत महोत्सव. इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर अनुपपुर आशीष वशिष्ठ सहित जन-प्रतिनिधि एवं स्कूल शिक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।इस दौरान उपस्थित रहे।
पौधे धरा की शक्ति हैं,
जीवन की समृद्धि हैं।आओ, मिलकर पौधे रोपें,
अपनी धरा को ऐसे सहेजें। pic.twitter.com/tsmonsAwrw— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 10, 2023
सविन्दु सिन्धु-सुस्खलत्तरंगभंगरंजितं
द्विषत्सु पापजातजात करिवारी संयुतं ।
कृतांतदूत कालभूत भीतिहारी वर्मदे,
त्वदीय पादपंकजं नमामि देवि नर्मदे ।।नर्मदा मैया की कृपा प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे।
।। नर्मदे हर ।। pic.twitter.com/rSBjeY4MCJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 10, 2023