अमित शाह के भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
स्टेट हेंगर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल-संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य-विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्रीमती मीना सिंह, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, खनिज साधन, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, औद्योनिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री शाह का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा, भोपाल पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया एवं भोपाल संभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(जी.एन.एस)