इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

हस्तक्षेप के बाद रुका बाल विवाह

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र : जनपद के शाहगंज थाना परिक्षेत्र में बालविवाह का शुरू हो चुका था कार्यक्रमl जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार व थाना ए0एच0टी0यू0 के हस्तक्षेप से विराम लगा विवाह पर।थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम दुगौलिया में एक 16 वर्ष नाबालिग बालिका की शादी की जा रही है और मटमँगरा हल्दी-चन्दन का कार्यक्रम हो रहा है। यह सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय घोरावल नोडल साधना मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ0 आर0 डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे व थाना ए०एच०टी०यू प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव,अमन द्विवेदी, शालीन वैश्य की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने को निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाने से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम दुगौलिया पहुंच कर नाबालिग बालिका के मटमँगरा कार्यक्रम को रोकवाते हुए नाबालिग बालिका के माता-पिता से पूछ ताछ का सिलसिला जारी हुआ।उनके द्वारा बताया गया कि 03 मई को अपनी पुत्री की शादी रॉबर्ट्सगंज के रहने वाले लड़के के साथ बालिका का विवाह कराने की तैयारी कर रहे हैं। टीम द्वारा बालिका के माता-पिता से बालिका के उम्र के संबंध में साक्ष्य चाहा गया तो बालिका की आयु से सम्बंधित साक्ष्य उपलब्ध की मांग की गई। साक्ष्य के आधार पर बालिका लगभग 17 वर्ष की पाई गई। टीम द्वारा बालिका के माता-पिता व अन्य उपस्थित लोगों को बाल विवाह के बाबत कानूनी बातें बताईं और कानूनन अपराध बताया तथा बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में भी बताया गया। टीम द्वारा नाबालिग बालिका का विवाह न कर दिया जाये इस कारण से टीम बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया। ओ0आर0डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे द्वारा आम जनमानस आग्रह करते हुये कहा गया की बालिका की उम्र 18 वर्ष व बालक का उम्र 21वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही निकाह / विवाह कराएं। साधना मिश्रा ने संदर्भित विषय पर कहा कि यदि बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सम्बंधित थाने, ब्लाक, वन स्टाप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र टोल फ्री नम्बर 1098 या 9305036929 व 8318953732 पर सूचित करें। आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रहेगा मौकेपर थाना शाहगंज से बीट प्रभारी आरक्षी मनोज कुमार कनौजिया, बलबीर आदि उपस्थित रहे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button