बदहाल हो चुकी है चीन की अर्थव्यवस्था, जुलाई में 5 में से 1 व्यक्ति ने अपनी नौकरी गंवाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीजिंग : चीन की अर्थव्यवस्था बदहाल हो चुकी है और मंदी की वजह से यहां लाखों युवाओं का भविष्य अंधेरे में दिखाई दे रहा है। चीन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई में 5 में से 1 व्यक्ति ने अपनी नौकरी गंवाई है। जनवरी 2018 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। करीब 1.1 करोड़ ग्रेजुएट युवा चीन की जॉब मार्किट में अपने लिए नौकरी तलाश रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चीन की आर्थिक हाल पर नजर डाली जाए तो इसकी रफ्तार 1 फीसद भी नहीं है।
(जी.एन.एस)