आमजन का, खासकर निर्धन परिवारों का सहारा बन चुकी है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

अनिल कुमार शाक्य
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन का, खासकर निर्धन परिवारों का सहारा बन चुकी है। इसकी मुख्य वजह प्रतिदिन अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का मिलना है। लाखों रुपए का इलाज बिना शुल्क के होने पर हजारों परिवारों को राहत मिली है। श्रीगंगानागर की जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने आमजन से अपील की है कि जो परिवार निःशुल्क श्रेणी में नहीं आते हैं, वे आज ही नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
सीमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता के अनुसार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से राहत प्राप्त करने वाले एक ऐसे ही परिवार ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि स्थानीय निजी अस्पताल में न केवल उनका निःशुल्क उपचार हुआ बल्कि अस्पताल प्रबंधन ने उनका विशेष ध्यान रखा। ये दास्तां है सूरतगढ़ तहसील के छोटे गांव आठ एसएचपीएस की 72 वर्षीय विद्या देवी की, जो हृदय रोग से पीड़ित थीं। विद्या देवी का परिवार मजदूरी करता है, जिस कारण लाखों रुपए का इलाज करवाना उनके लिए काफी मुश्किल था। लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए वरदान साबित हुई और उनका निःशुल्क उपचार संभव हो सका। विद्या देवी को श्रीगंगानागर स्थित डॉ. एसएस टांटिया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां अगले दिन ही उनका सफल ऑपरेशन हुआ। उन्हें करीब एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में रखा गया और उसके बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गयी। विद्या देवी के दोहिते राजपाल ने बताया कि नानी की कार्य करते समय सांस फूलती थी, भारीपन और घबराहट से जीवन अंधकारमय लगने लगा था। राज्य सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार जताते हुए विद्या देवी के परिवार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना निश्चित ही गरीबों के लिए संजीवनी है, जो वास्तव में संकट की साथी बनी है। सभी नागरिकों को इस योजना में पंजीकरण करवाना चाहिए जिससे बीमारी या दुर्घटना पर आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।