राजनीतिरायपुर
Trending

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है

कांग्रेस में मंथन का दौर जारी, CM हाउस में प्रत्याशियों के साथ की अहम बैठक...समझ रहे हार-जीत का गणित

रायपुर : विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा की। उनसे हार-जीत का गणित समझा और पूरे चुनाव की समीक्षा की।

बैठक में प्रत्याशियों की ओर से मिले फीड बैक के आधार पर प्रभारी सैलजा और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कोर ग्रुप की भी अहम बैठक हुई। बैठक में 3 दिसम्बर को आने वाले नतीजों की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Saba Khan

हमारा उद्देश्‍य देश और दुनिया के लोगों को वास्तवविकता से अवगत कराना, विशेष रूप से राजनीतिक खबरों पर पैनी नजर और समसामयिक घटनों का विष्लेषण एवं अपराध समाचारों को सब से पहले आपतक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी
Back to top button