उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल, पार्टी टूट के कगार पर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र का सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। 56 साल पहले बनाई बाल ठाकरे की पार्टी टूट के कगार पर है। इस वक्त की राजनीतिक हलचल देखकर तो यही लगने लगा है कि अब उद्धव ठाकरे की सरकार पर पूरी तरह से संकट के बादल छा गए हैं। शिवसेना के विधायकों का टूटने का क्रम जारी है।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में खुद की नियुक्ति की पुष्टि की और पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में भरतशेत गोगावाले की नियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा। उनके पत्र में शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं और पत्र की एक प्रति डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव राजेंद्र भागवत को भेजी गई है।
(जी.एन.एस)