छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों के रद्द होने और बंद होने पर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- यात्रियों की दिक्कतें खत्म हों
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के अनियमित संचालन से राज्य के लाखों नागरिकों को हो रही परेशानी
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के अनियमित संचालन से राज्य के लाखों नागरिकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया है |
पत्र में ट्रेनों की समस्याओं को लेकर सीएम बघेल ने लिखी ये बातें
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि रेलवे बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर देता है. रद्द की गई ट्रेनें कब तक रद्द रहेंगी इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जा रही है. यात्री ट्रेनों के रद्द होने के अलावा ट्रेनों के अत्यधिक विलंब से चलने के कारण भी रेल यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैंने पहले भी रेल मंत्री को बताया है.यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए कई बार ध्यान भी दिलाया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है |
रेलवे की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि ट्रेनों के ऐसे असामान्य संचालन के कारण छात्रों, तीर्थयात्रियों, रोगियों, राज्य में आने वाले व्यक्तियों के कई पूर्व निर्धारित कार्यों को पूरा करना संभव नहीं है। रोजगार, व्यवसायी, मजदूर और परीक्षार्थी। यह संभव है। धीरे-धीरे इसका असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है. लंबे समय तक ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने के कारणराज्यवासियों में आक्रोश व्याप्त है तथा जिससे सरकार और रेलवे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है
राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से काफी कम है और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यात्री ट्रेनें ही परिवहन का एकमात्र सुलभ साधन हैं। देश के किसी अन्य राज्य में यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर इतनी अव्यवस्थाएं शायद नहीं होंगी. आपसे अनुरोध है कि स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य की यात्री ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से रेल मंत्रालय को निर्देश दें।देने का प्रयास करें ताकि प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी दूर हो सके और उनका गुस्सा शांत हो सके |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र: अनियमित परिचालन से यात्री परेशान, पूर्ववत सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देने मांग की । #chhattisgarh #chhattisgarhnews #BhupeshBaghel #NarendraModi #modi #raipur pic.twitter.com/DbbQOF6KsI
— Ghotulmedia (@ghotulmedia) August 7, 2023
माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर ट्रेनों के अनियमित परिचालन/ ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया है।
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी से ट्रेनों… pic.twitter.com/4vB15wAGsT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2023