वन नेशन, वन इलेक्शन पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा दावा, कहा- ये तो महज गुफा, क्या ये भी है लोकसभा चुनाव?
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर अब वे चुप हो गए हैं. राहुल गांधी ने मुंबई में सरकार से सवाल पूछे थे

रायपुर: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने वन नेशन, वन इलेक्शन की प्रक्रिया को शिगूफा बताया है।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर अब वे चुप हो गए हैं। राहुल गांधी ने मुंबई में सरकार से सवाल पूछे थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने एक देश एक चुनाव की घोषणा कर दी. क्या यह सिर्फ शिगूफा है? क्या विशेष सत्र में इस पर चर्चा होगी? क्या इस लोकसभा चुनाव में ऐसा होने वाला है?
पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं- सीएम भूपेश बघेल
पत्रकारों से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”पीएम मोदी यहां आए और झूठ परोसा. उन्होंने रायपुर में झूठ बोला कि वह चावल खरीदते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार खरीदती है…गलियारा वह (पीएम मोदी) उद्घाटन हुआ, इसमें कितने यात्री होंगे, ये अडानी के लिए ये सब करने आये हैं…” सीएम ने कहा कि पीएम ने गोबर गौ हत्या की बात की. पीएम कई मंचों पर हमारी तारीफ कर चुके हैं. अब वे आरोप लगा रहे हैं कि 1300 करोड़ों रुपए का घोटाला है लेकिन हमने अब तक केवल 265 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा है। पीएम सिर्फ झूठ बोल रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं. यह आश्चर्य की बात है कि पीएम जैसे पद पर रहने के बाद वह झूठ बोलते हैं और अफवाह फैलाते हैं।’