वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद शर्मा को मलेशिया में ‘पीजीपीआर में उत्कृष्ट युवा शोधकर्ता पुरस्कार’ से नवाजा गया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोलन : डॉ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के फल विज्ञान विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद शर्मा को हाल ही में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित सतत् कृषि पर 7वें एशियाई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘पीजीपीआर में उत्कृष्ट युवा शोधकर्ता पुरस्कार’ से नवाजा गया है।
सम्मेलन का आयोजन एशियन पीजीपीआर सोसाइटी (एपीएसएसए) और मलेशियाई पीजीपीआर सोसायटी द्वारा यूनिवर्सिटी पुत्रा मलेशिया में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विषय फसल उत्पादकता और सुरक्षा में सुधार के लिए लाभकारी सूक्ष्मजीवों के साथ कृषि रहा।
सम्मेलन का उद्घाटन मलेशिया के कृषि और खाद्य उद्योग मंत्री वाईबी दातुक सेरी डॉ. रोनाल्ड कियांडी और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ एमएस रेड्डी ने किया। इस सम्मेलन के दौरान सोसायटी ने डॉ शर्मा की सेवा, वैज्ञानिक नवाचारों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर इस पुरस्कार से उन्हें नवाजा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 65 देशों के 175 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
(जी.एन.एस)