CM Dr. Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचेंगे बालाघाट, करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को पहली बार बालाघाट दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ रुपये की सौगात देंगे.
बालाघाट,CM Dr. Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को पहली बार बालाघाट दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. ये सौगातें नए स्कूलों, सड़कों और स्वास्थ्य केंद्रों के रूप में होंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विमान पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा.
वे स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री करीब तीन घंटे तक बालाघाट में रहेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.50 बजे हेलीपैड से इमलीखेड़ा, छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बालाघाट के रेंजर कॉलेज मैदान में होगा. मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न विषयों पर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये.
इन इकाइयों से करीब 500 रोजगार प्रत्यक्ष रूप से सृजित होने का अनुमान है
सीएम डा. यादव 25 गांवों में 16.55 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन की योजनाएं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाई गई 8.87 करोड़ की छह सड़कें व मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 5.24 करोड़ की तीन सड़कें, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 14.63 करोड़ रुपये के नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र जनता के लिए लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा वह 715.7 करोड़ रुपये के 29 विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास भी करेंगे। शिलान्यास होने वाले कार्याें में तीन ऐसी इकाइयां हैं, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में रोजगार सृजित होंगे। इन इकाइयों से करीब 500 रोजगार प्रत्यक्ष रूप से सृजित होने का अनुमान है।
खैरलांजी में दो तो वारासिवनी में है एक इकाई
खैरलांजी के मिरगपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से पीवीसी इंसुलेशन इलेक्ट्रिक यूनिट, खैरलांजी के ही गुडरूघाट में 300 करोड़ रुपये की लागत से ग्रेन बेस्ड इथेनॉल इकाई स्थापित होगी। इसी तरह वारासिवनी के सरंडी में 200 करोड़ की लागत वाली सिलिको मैग्नीज फेरो एलॉय की इकाई का शिलान्यास होगा। साथ ही पीआईयू द्वारा 1.47-1.47 करोड़ रुपये के छह नवीन स्कूलों, 1.23-1.23 करोड़ रुपये से तीन स्कूलों में प्रयोगशाला व अतिरिक्त कक्ष एक व 1.47 करोड़ के दो महाविद्यालयों में अन्य निर्माण कार्य, ग्रामीण विकास सेवा द्वारा दो स्टॉप डेम, सेतु निगम द्वारा बंजर नदी पर 6.14 करोड़ के उच्च स्तरीय पुल, नदीटोला बुदबुदा में 7.77 करोड़ का नवीन पुल व चंदन नदी पर झालीवाड़ा से मेहदुली जाने वाले 11 करोड़ के पुल तथा मप्र ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा बनने वाले 11 विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास शामिल हैं।