नशे को जड़ से खत्म करना चाहते हैं सीएम मान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : मान सरकार नशों को जड़ से खत्म करने के लिए तत्पर है जिस कारण सरकार इस मुद्दे को सख्ती से ले रही है और अहम कदम उठाने की कोशिश कर रही है। इसी कोशिश के चलते मान सरकार ने सीनियर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग दौरान सीनियर पुलिस अधिकारियों को सी.एम. मान ने नशों को खत्म करने पर जोर दिया। बिना किसी दबाव के आरोपी पर नकेल डालने को कहा। इस मुद्दे को लेकर सीनियर अधिकारियों को हिदायतें भी दी गईं।
सी.एम. भगवंत मान ने नशे को लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, ”नशे के खात्मे के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि बना किसी दबाव के आरोपियों पर सख्त एक्शन व हिदायतें दी गई। सी.एम. मान कह कि उनका नौजवान पीड़ित है दोषी नहीं। पहले नशा बेचने वालों को पकड़ कर नशे की चेन तोड़ी जाएगी, फिर नौजवान का पुनर्वास भी कराएंगे।” साडा ख्वाब-नशा मुक्त पंजाब।
(जी.एन.एस)