CM Shivraj Chauhan:नड्‌डा बोले नवंबर में कमलनाथ का चैप्टर गायब कर देना

खरगोन: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को खरगोन में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बच्चों के सिलेबस से कारगिल का चैप्टर हटा दिया था…कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में ऐसा काम किया था. ये हमारी सेना का अपमान है और अब नवंबर में आपको कमल नाथ का चैप्टर गायब करना है. नड्डा बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने रोड शो किया|

नड्डा ने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार आई तो उसने विकास की गंगा रोक दी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज बदले। देश और प्रदेश की भाजपा सरकारें जिम्मेदार हैं। दोनों सक्रिय सरकारें हैं। इससे पहले सीएम शिवराज ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने और नवग्रह कॉरिडोर बनाने की घोषणा की. कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ बीजेपी में शामिल हुईं|

नड्डा ने उन्हें कमल नाथ सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने प्रदेश की किताबों से कारगिल का अध्याय हटा दिया है. यह सेना का अपमान है. ये लोग (कांग्रेस) मोदीजी से एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं. नड्डा ने सपा, टीएमसी, राजद समेत देश की सभी पार्टियों का नाम लिया और कहा कि उनकी पार्टी में सिर्फ नेताओं के बच्चे ही आगे आ सकते हैं. पार्टी भी एक परिवार की पार्टी है. बाकी सभी पैरोल पर हैं. एक तरफ कमलनाथ आपका घर छीनते हैं, दूसरी तरफ शिवराज आपको दोगुना पैसा देते हैं।लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा खाते में आएगा या नहीं? कमल नाथ सरकार ने योजना बंद कर दी थी. अब भावांतर को सबसे ज्यादा रेट मिल रहा है।

सीएम ने कहा- सिरवेल महादेव मंदिर का भी कायाकल्प किया जाएगा

सीएम शिवराज ने कहा- मैं पिछले दिनों खरगोन आया था. तब जनता ने कुछ मांगें रखी थीं कि यहां एक मेडिकल कॉलेज खोला जाए. कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया। आपने कहा था कि नवग्रह कॉरिडोर बनना चाहिए। आज मुझे खुशी है कि इसके लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सिरवेल महादेव मंदिर का भी कायाकल्प किया जायेगा।मैंने कपास पर लगा मंडी टैक्स भी वापस कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है. प्रधानमंत्री जी के शासन के अद्भुत 9 वर्ष पूरे हो गये। हमने खरगोन को मेडिकल कॉलेज दिया। बीजेपी जो करती है वो करती है. खरगोन को सड़कों का जाल बिछाया गया। कांग्रेस के समय अंधेरा था. कांग्रेस राज में खरगोन से इंदौर जाने में कितने घंटे लगते थे, अब कितने घंटे लगते हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया।

सीएम बोले- बेटियों की शादी का पैसा कांग्रेस खा गई

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने बेटियों का पैसा खाया है. शादी कर ली लेकिन 51 हजार नहीं दिये. बेटियों की डिलीवरी का लड्डू भी कमल नाथ ने खाया. कांग्रेस झूठ बोलती है. पिछली बार कहा गया था कि कर्ज माफ होगा, क्या कर्ज माफ हुआ? कमल नाथ की झूठी कर्जमाफी के कारण किसानों पर ब्याज का बोझ पड़ गया है। भाजपा ने किसान का ब्याज माफ कर दिया और उसकी गठरी उतार दी। बीजेपी ने किसानों का 56 करोड़ रुपये का ब्याज माफ करने का वादा पूरा किया है.कांग्रेस ने गरीबों के साथ अन्याय किया. सीएम ने कहा कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना लॉन्च की जायेगी. उससे हमारे बच्चे अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम सीखने जायेंगे, जिसके बदले में बच्चों को 8 हजार रुपये दिये जायेंगे. ताकि वे काम करना भी सीखें और कमाई भी करें|

भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे से सभा स्थल तक रोड शो किया। उनके साथ सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

खरगोन में नड्डा का रोड शो, सीएम भी रहे मौजूद

जनसभा से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे से सभा स्थल तक रोड शो किया. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे|

कांग्रेस विधायक विजयालक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ भाजपा में शामिल हो गई।

कांग्रेस विधायक की बहन बीजेपी में शामिल

कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के मेरे फैसले में कई दिनों से देरी हो रही थी. पिता जी (सीताराम साधौ) का बहुत बड़ा नाम है लेकिन उन्हें आज तक पीसीसी में श्रद्धांजलि तक नहीं दी गयी. चूंकि मैं अपने पिता के सिद्धांतों पर चलता हूं. कभी-कभी परिस्थितियाँ हमें सही दिशा में निर्णय लेने के लिए मजबूर कर देती हैं। मैं बहुत देर तक सोचता रहा, निर्णय नहीं कर सकाअब मुझे लगा कि यही सही समय है और मैंने फैसला ले लिया.’ प्रमिला साधौ पूर्व कांग्रेस विधायक सीताराम साधौ की बेटी हैं। सीताराम साधौ 1952 से 1982 तक महेश्वर विधानसभा से विधायक रहे हैं। प्रमिला की बड़ी बहन विजयलक्ष्मी साधौ कमल नाथ सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। विजयलक्ष्मी 1985 से महेश्वर सीट से विधायक हैं|

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button