सीएम शिवराज ने किया उद्घाटन, एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को दी 7.75 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
उद्घाटन कार्यक्रम भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगा. मशहूर गायिका शिल्पा राव और पवनदीप राजन मनमोहक प्रस्तुति देंगे।
भोपाल: खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में तात्या टोपे नगर स्टेडियम में किया। कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअली जुड़े। खेलो एमपी यूथ गेम्स के शुभारंभ पर तात्या टोपे स्टेडियम के मुख्य मैदान पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायिका शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया विजेता पवनदीप राजन प्रस्तुति देंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023’ का शुभारंभ
आठ शहरों में होंगी प्रतियोगिताएं
राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिताएं 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में आयोजित की जा रही हैं। भोपाल में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, ताइक्वांडो, टेनिस, कयाकिंग-कैनोइंग, रोइंग और तैराकी की प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी। रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन, जबलपुर में मलखंभ और योग। खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे।