सीएम शिवराज बोले- किसानों को 6 हजार रुपए देगी राज्य सरकार, झाबुआ को मिला इंजीनियर कॉलेज
झाबुआ को शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज भवन की सौगात मिली। इसका उद्घाटन करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ पहुंचे थे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी झाबुआ आये.

झाबुआ: झाबुआ को शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज भवन की सौगात मिली। इसका उद्घाटन करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ पहुंचे थे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी झाबुआ आये. इस कार्यक्रम से पहले उन्होंने झाबुआ विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये सम्मान निधि दे रही है. राज्य सरकार अपनी तरफ से 4 हजार दे रही थी. अब राज्य सरकार किसानों को 2 हजार रुपये और देते हुए हर साल कुल 6 हजार रुपये देगी. से लाडली बहनों की तरह किसानों को भी साल भर में 12 हजार रूपये मिलने लगेंगे।
झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं बल्कि परिवार चला रही है, इसलिए वह हर वर्ग की जरूरतों का ख्याल रखती है. उन्होंने पूर्व में कांग्रेस की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए आगे कहा कि सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गईं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राणापुर में नर्मदा मैया का जल लाने की घोषणा करते हुए
प्रत्येक नागरिक को जमीन और पट्टा देने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जा रही है. योजना के तहत छूटे हुए पात्रों को आवास मिलेगा। सीएम राइज स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, क्योंकि गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी है। पैसे की व्यवस्था करते हुए प्यारी बहनों को रुपये दिए जाएंगे। एक हजार से धीरे-धीरे 3000, ताकि उनकी आंखें आंखों में आसूं नही आ सके। उन्होंने जिले की सभी तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को जितवाने का संकल्प दिलवाया।
मुख्यमंत्री आवास योजना से बनेंगे मकान
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास से आवास नहीं बन सका है. अब हम उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर देंगे. उन्होंने राणापुर में मां नर्मदा का जल लाने की भी बात कही। उन्होंने पिटोल क्षेत्र के खेड़ी गांव में 8 किमी सड़क बनाने को भी कहा। विभिन्न संगठनों ने उन्हें आवेदन सौंपकर अपनी मांगें रखीं।
अब 85 नहीं है पूरा रुपया
पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अब 1 रुपए में 85 पैसे की जगह पूरा एक रुपया नीचे तक पहुंच जाता है, क्योंकि भाजपा ने बिचौलियों और दलालों को खत्म कर दिया है। प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों का विकास कर रही है।
आयुष्मान कार्ड जैसी योजना से अब गरीब भी अपना इलाज करा सकते हैं
क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने भाजपा को आदिवासियों की पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा के कारण ही गरीबों को पक्के मकान मिले हैं. राष्ट्रपति और राज्यपाल आदिवासी समाज से ही नियुक्त किए गए हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठी स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, भाजपा सरकारें आदिवासियों के हित में व्यापक कार्य कर रही हैं। संचालन सोम सिंह सोलंकी एवं आभार प्रवीण सुराणा ने किया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से डेढ़ घंटे की देरी से झाबुआ पहुंचे थे। गोपालपुरा की हवाई पट्टी से लेकर उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान और फिर वहां से किशनपुरी तक जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.|
-
- 26 जेएचए 11 – कार्यकर्ताओं के बीच जाकर मुख्यमंत्री चौहान ने आवेदन लिए
- 26 जेएचए 12 – सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता व अन्य
- 26 जेएचए 13 -मुख्यमंत्री चौहान 2 बजकर 45 मिनट पर झाबुआ के सभा स्थल पहुंचे
- 26 जेएचए 14 – कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री चौहान
- 26 जेएचए 15 -मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा
- 26 जेएचए 16 – भाजपा नेताओं ने हाथ उठाकर मंच से जीत का संकल्प लिया
- 26 जेएचए 17 – हाथ उठाकर जनता का अभिवादन करते चौहान व शर्मा
- 26 जेएचए 18 – प्रदर्शन करने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन से ले जाया गया
- 26 जेएचए 19 – इंजिनियरिंग कॉलेज का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री चौहान व शर्मा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झाबुआ में नवनिर्मित डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण https://t.co/SkRsQQYFuk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 26, 2023
कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया हिस्सा17 अगस्त को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया
फिर यहां की राजनीतिक स्थितियों पर नजर रखी. 8 दिन बीतने के बाद अब बीजेपी सीधे विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. मुख्यमंत्री सबसे पहले उत्कृष्ट खेल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. वे दोपहर में उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झाबुआ में नवनिर्मित डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम UIT इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण https://t.co/SkRsQQYFuk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 26, 2023