सीएम शिवराज आज बालाघाट जाएंगे, मेडिकल और लॉ कॉलेज समेत कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
सीएम शिवराज आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले की जनता को करोड़ों के भूमिपूजन कार्यों की सौगात देंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री करीब 103 दिन में दूसरी बार बालाघाट आ रहे हैं.

बालाघाट. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को विकास कार्यों की कई सौगातें मिल रही हैं. इसी के मद्देनजर सीएम शिवराज आज बालाघाट के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले की जनता को करोड़ों के भूमिपूजन कार्यों की सौगात देंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री करीब 103 दिन में दूसरी बार बालाघाट आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बालाघाट की धरती से प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन भी करेंगे. इसके साथ ही लॉ कॉलेज समेत 123.64 करोड़ रुपये के 83 कार्यों का भूमिपूजन करने के साथ ही 22.82 करोड़ रुपये के 16 कार्यों का भूमिपूजन भी किया |विकास कार्यों की सौगात भी देंगे |
प्री-प्रोन्नति एवं अलंकरण समारोह में मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारी भी शामिल होकर सम्मानित होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट दौरे के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन कार्यक्रम स्थल पहुंचे. बिसेन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान मंत्री ने कहा कि हमने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज का जो वादा किया था उसे पूरा किया है. करीब डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री रहे
कई जिलों में मेडिकल कॉलेजों की सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा न केवल बालाघाट बल्कि प्रदेश के लिए भी काफी अहम साबित होगा। बालाघाट की धरती से प्रदेश के 4 अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन का संयोग बन रहा है। सीएम बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से बालाघाट के अलावा धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन भी करेंगे. इसके अलावा जिले को एक लॉ कॉलेज की भी सौगात मिलेगी |
पुलिस अधिकारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
मुख्यमंत्री पुलिस लाइन मैदान में मप्र पुलिस अधिकारियों के प्री-प्रमोशन अलंकरण समारोह में भी शामिल होंगे। यहां वह 22 पुलिस अधिकारियों को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगे. इसके अलावा वह जिले की जनता को विकास कार्य समर्पित करेंगे. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कुल 39 जल जीवन मिशन योजनाओं का भूमि पूजन भी करेगी. बालाघाट के कार्यक्रम में सीएम 22.82 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 16 विकास कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे. इसके अलावा वे 123.64 करोड़ के 83 कार्यो का भूमिपुजन भी करेंगे |