मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। उन्होंने 61 टेस्ट मैचों के करियर में 12 शतक लगाए थे। मुरली विजय लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। मुरली विजय हमेशा अपने खेल से ज्यादा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं।