इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- 'हमास का नामो-निशान मिटा देंगे, उससे जुड़े सभी लोगों को खत्म कर देंगे'
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वह धरती से हमास का सफाया कर देंगे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास को खत्म करने का फैसला कर लिया है.

इजरायल: इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को एक बयान में हमास लड़ाकों को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ”फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के सभी आतंकवादियों का मरना निश्चित है।” शनिवार को हमास द्वारा इजराइल पर अचानक किए गए हमलों के बाद पहली बार नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की बात कही है. उन्होंने कहा, ”हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट ग्रुप) की तरह है, हम उन्हें वैसे ही नष्ट कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को नष्ट कर दिया.”
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा,
”हम हमास को धरती से मिटा देंगे.” युद्ध के बीच नेतन्याहू ने अस्थायी रूप से अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर रखा है और विपक्ष को सरकार में शामिल किया है। इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ को भी शामिल किया गया है.
बेघर हुए गाजा के लोग
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, गाजा पर इजरायल के हमलों के बाद अब तक 3 लाख 38 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं. बीबीसी की खबर के मुताबिक, इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में करीब 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात की है |