500 साल पुराने नागौर के किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के बाद केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह शाही शादी राजस्थान के विशाल किले में होगी। स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी के लिए नागौर जिले का खिमसर किला बुक कराया है। स्मृति ईरानी की बेटी 9 फरवरी को अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बीच, वह गोवा में विवादास्पद सिली सोल्स रेस्तरां को लेकर विवादों में घिर गईं।
मिली जानकारी के मुताबिक खिमसार किला तीन दिन 7, 8 और 9 फरवरी के लिए बुक किया गया है। किले को खूबसूरती से सजाया गया है। मनोरंजन के लिए 3डी लाइट और साउंड की व्यवस्था की गई है। ये शादी घरवालों और खास लोगों की मौजूदगी में होगी .
राजस्थान के नागौर जिले का यह किला 500 साल पुराना है। किले का निर्माण महाराजा राव जोधा के आठवें पुत्र ने करवाया था। 1523 में निर्मित, किला वर्तमान में राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के स्वामित्व में है।