CM Vishnu Deo Sai: क्रेडा द्वारा 83 ‘पीएम श्री स्कूल’ के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्वीकृत, सीएम साय के निर्देश पर शुरू हुआ काम…
छत्तीसगढ़ में 'पीएम श्री' स्कूलों का तेजी से उन्नयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा 83 पीएम श्री विद्यालयों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्वीकृत किये गये
रायपुर,CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में ‘पीएम श्री’ स्कूलों का तेजी से उन्नयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देशानुसार क्रेडा द्वारा 83 पीएम श्री विद्यालयों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्वीकृत किये गये हैं। ‘पीएम श्री स्कूल’ योजना के तहत राज्य के ऐसे गैर-विद्युतीकृत स्कूल भवनों में नियमित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षमताओं के ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे स्कूल के समय में वृद्धि होगी और आधुनिक शिक्षा संबंधी सुविधाएं मिलेंगी। उपकरणों के संचालन तथा रात्रिकालीन सुरक्षा में भी सहायक सिद्ध हो रही है।
इसके अलावा स्कूलों में जरूरत के मुताबिक बिजली नए सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है
क्रेडा द्वारा अब तक राज्य के 1152 स्कूलों में 1504 किलोवाट क्षमता के ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। साथ ही, समग्र शिक्षा के तहत 39 स्कूलों में सौर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा श्री राजेश सिंह राणा के निर्देशानुसार दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के सभी विद्यालयों में स्थापित संयंत्रों की उच्च गुणवत्ता एवं सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर पर नियमित मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में जरूरत के मुताबिक बिजली नए सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए पहल की जा रही है।