Trending

अरपा नदी में डूबने से छात्र की मौत

पानी वाला नारियल बहता देख गहराई में चला गया बालक, अवैध खनन से छठी मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध खनन से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार की सुबह अरपा नदी में नहाते समय एक छात्र गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. नहाते समय नदी में नारियल बहता देख छात्र उसे लेने के लिए गहराई में चला गया, जहां अचानक वह गड्ढे में डूब गया. इस घटना के बाद परिजनों ने सिम्स में जमकर हंगामा किया |

हालांकि पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हो गये. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.सिविल लाइंस क्षेत्र के तालापारा तैयबा चौक निवासी मोहम्मद सलीम का 11 वर्षीय बेटा मोहम्मद अयान अंबेडकर स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। मंगलवार सुबह वह स्कूल नहीं गया। इस दौरान वह अपने एक दोस्त के साथ टहलते हुए प्रताप चौक होते हुए अरपा नदी के पास पहुंच गया. यहां दोनों बच्चे नदी में नहा रहे थे |

नहाते समय अयान ने नदी में नारियल बहते देखा, जिसे लेने के लिए वह नीचे की ओर चला गया। आगे जाकर वह अचानक 10-12 फीट के गड्ढे में डूब गया, जिसके बाद वह गहराई में समा गया। उसके दोस्त ने वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी

एक घंटे की मशक्कत के बाद मिला छात्र

इस दौरान वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. लेकिन बच्चा नहीं मिला. नदी में तेज बहाव के कारण उसके बह जाने की आशंका से लोग रिवर व्यू तक उसकी तलाश करते रहे। इसी बीच अयान के परिजन भी वहां पहुंच गये. उसके दोस्त ने उसे बताया कि वह कहां नहा रहा है। तब तक एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गयी. फिर उसी जगह पर बच्चे की तलाश की गई, तभी गहराई में अयान मिल गया।

पीएम नहींके न मिलने पर परिजनों ने सिम्स में हंगामा किया

वह बेहोश था और उसके पेट में पानी भर गया था। उसकी सांसें हल्की चल रही थीं. इसलिए उसे तुरंत सिम्स ले जाया गया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो परिजन नाराज हो गए और पीएम न कराने पर अड़ गए। बाद में पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए |

इस बारिश में डूबने से छठी मौत

बीते 13 अगस्त की शाम भी सरकंडा क्षेत्र में अवैध रूप से खोदे गए मुरूम के तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। राजकिशोर नगर के अटल आवास में रहने वाले रवि बचेकर का 13 वर्षीय बेटा अभिषेक रविवार को श्याम नगर लिंगियाडीह में अपने रिश्तेदार के घर आया था। यहां से वह दिलीप अहिरवार के बेटे ईशान (12) के साथ घूमने निकला। भटकते-भटकते दोनों बच्चे बहतराई-बिजौर मार्ग पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों बच्चे मुरुम खदान के गड्ढे से बने तालाब में नहाने लगे. में नहाने के लिए उतर गए थे। दरअसल, शहर के सरकंडा के अशोक नगर, खमतराई, बहतराई, मोपका, चिल्हाटी, सकरी, गनियारी, कोनी, तुर्काडीह, घुटकू, चकरभाठा, बिल्हा, कोटा सहित कई जगहों पर मुरुम व मिट्टी निकालने के लिए धड़ल्ले से अवैध खुदाई चल रही है। बीते 17 जुलाई को ग्राम सेंदरी में तीन बहन नहाने के लिए अरपा नदी गई थीं। यहां अवैध रेत घाट में बने गड्‌ढे में डूबने से तीनों बहनों की मौत हो गई थी। इसे लेकर काफी बवाल मचा था। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button