आयोग ने 4 दिन में वसूला 18 करोड़ का जुर्माना, 5 करोड़ की शराब जब्त
प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर : राज्य में आचार संहिता लगाने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं एमवी एक्ट के अंतर्गत 3 लाख 64 हजार 86 प्रकरणों में 18 करोड़ 49 लाख 4 हजार 157 रुपए की कार्रवाई की गई है।
बता दें राजनीतिक दलों ने बड़े स्तर पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगा रखे थे। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अंतर्गत 1 लाख 34 हजार 206 प्रकरणों में 1 लाख 81 हजार 527 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है तथा 1 लाख 5 हजार 863 बाउंड ओवर किए गए हैं। आबकारी मामलों में 19 हजार 891 केस दर्ज किए गए हैं। इसमें 1 लाख 29 हजार 48 लीटर की 5 करोड़ 28 लाख 85 हजार 758 रुपए की शराब जब्त की गई है। बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा निर्वाचन-2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
54 लोग जिला बदर, 8,807 हथियार जमा :
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत लाइसेंस शस्त्र को रखने पर पाबंदी की गई है। 12,495 लाइसेंसी हथियारों में 8,807 जमा कराए गए हैं। जबकि 3 जब्त किए गए हैं और 10 कैंसल किए गए हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1,229 प्रकरण बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत 1284 हथियार जब्त किए गए हैं। वहीं 54 लोगों को जिलाबदर किया गया है।
पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू :
छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण की 20 सीटों के लिए शुक्रवार से नामांकन फार्म मिलने की शुरुआत हो जाएगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 21 से शुरू होगी और नाम वापसी के लिए 23 अक्टूबर तक का समय है।
पहले चरण के लिए मतदान 7 नवम्बर को होगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलों में नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन जमा करने वाले एक उम्मीदवार के साथ मात्र तीन वाहन ही नामांकन केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन जमा करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। एक उम्मीदवार अधिकतम 4 सेट नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकता है।