कॉमनवैल्थ गेम्स : भारत के लिया और एक खिलाडी ने जीता सिल्वर मेडल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कॉमनवैल्थ गेम्स : कॉमनवैल्थ गेम्स की 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में भारतीय वेटलिफ्टर संकेत ने स्नैच में 113 तो क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मैडल जीत लिया। कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में भारत का पहला मैडल है। संकेत कॉमनवैल्थ चैम्पियशिप में गोल्ड जीते थे। वह भारत के लिए 55 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर भी हैं।
संकेत क्लीन एंड जर्क की दूसरी अटैम्प में जख्मी भी हो गए जिसके कारण वह तीसरा अटैम्प भी फाउल खेल गए। हालांकि पहले अटैम्प में 135 किलोग्राम भार उठाने के कारण उनके पास ही लीड रही जिससे वह सिल्वर जीतने में सफल रहे। मलेशिया के बीन कासदेन मोहम्मद स्नैच में 107 तो क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मैडल जीतने में सफल रहे। उन्होंने संकेत से सिर्फ एक किलोग्राम ज्यादा वजन उठाया।
संकेत के लिए अच्छी बात यह रही कि 11 प्लेयर्स में वह अकेले वेटलिफ्टर थे जिन्होंने स्नैच की तीनों अटैम्प में कोई फाऊल नहीं किया। संकेत ने पहली अटैम्प में 107, दूसरी में 111 तो तीसरी में 113 किलो वजन उठाया। वह क्लीन एंड जर्क स्पर्धा शुरू होने से पहले ही अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी बिन कासदेन मोहम्मद से 6 किलोग्राम की लीड ले चुके थे। इसके बाद क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में उन्होंने 135 किलोग्राम पहले अटैम्प में उठाकर सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी।
(जी.एन.एस)