जबरन बलात्कार की शिकायत : बौखलाए विपक्षियो ने पीड़िता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत डी०सी० रोड स्थित एक पीड़िता ने, काशीराम कॉलोनी लालपुर बैरियर भंसडिया निवासी अनुराग जयसवाल व नौशाद पुत्र अज्ञात सहित तीन अन्य लोगों पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसका विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देने सहित तथा कोतवाली सदर प्रार्थना पत्र देने से बौखलाए उक्त लोगों ने उस को पेड़ से बांधकर निर्मम पिटाई कर दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने पीड़िता को छुड़ाया और कोतवाली सदर लाइव घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया आने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है कोतवाली पुलिस की पक्षपात पूर्ण कार्यशैली से आहत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है उसका उसके पति से विवाद होने कारण वहां अपनी मां के साथ डीसी रोड पर रहती है तथा सत्यम डायग्नोस्टिक के पास स्थित डिलीवरी शोरूम में काम करती है इसी दौरान रास्ते में आते-जाते सत्यम पैथोलॉजी में काम करने वाले अनुराग जयसवाल से हो गई अनुराग जयसवाल उसको शादी का झांसा देकर उसके घर आने जाने लगा घर में अकेला पाकर जबरन उसके संबंध बनाने लगा पीड़िता के विरोध करने पर उक्त अनुराग में जीवन भर साथ निभाने का आश्वासन दिया और शिकायत ना करने का दबाव बनाने लगा इसके बाद वह आए दिन अवैध संबंध बनाने लगा इस के इस जवाब से तंग होकर शिकायत करने बात कहने पर उपचार अनुराग अपने तीन साथियों के साथ आकर शिकायत करने पर तीनों बच्चों को मार कर लाश गायब कर देने की धमकी देकर चला गया इस के आतंक से आजिज होकर पीड़िता ने दिनांक 20 अप्रैल को महिला थाना व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जिसकी जानकारी लेने पर 21 अप्रैल को अनुराग ने फोन किया और मिलने की बात कही पीड़िता ने मिलने से इंकार कर दिया घटना दिनांक 22 अप्रैल की है जब पीड़िता अपने घर से वापस पैथोलॉजी में काम करने जा रही थी जैसे ही वा जिला अस्पताल के पास पहुंची ही थी कि पहले से लगाए बैठे घात लगाए बैठे अनुराग जयसवाल नौशाद निवासी काशीराम कॉलोनी बंजरिया व तीन अन्य लोग पीड़िता को जबरन ऑटो से लाल और लाल बैरियर ले जाकर एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी और एक सादे स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाने लगे हस्ताक्षर न करने पर अनुराग की मां बहन ने गला दबाकर दबा दिया थक हार कर पीड़िता ने स्तर कर दिया मौके पर पहुंचे लोगों ने में एक जूस वाले ने डायल 112 पर फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पेड़ से खुलवाया और कोतवाली लाए कोतवाली लाकर मुख्य आरोपी को छोड़ दिया पीड़िता का मुकदमा भी नहीं लिखा कोतवाली पुलिस की कार्यशैली से अजीज पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की है तथा आरोपियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध भी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
(जी.एन.एस)