होटलों में अवैध गतिविधि की मिली शिकायत, बीजेपी विधायक ने मौके पर पहुंचकर कराया सील
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के होटलों में अवैध गतिविधियों की शिकायत स्थानीय विधायक को मिली थी, जिसके बाद वे खुद दोनों होटलों में पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से उन्हें सील करवा दिया
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक रिकेश सेन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. रिहायशी क्षेत्र में संचालित होटल के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की है. शिकायत मिलने पर विधायक रिकेश सेन खुद वहां पहुंचे और निगम अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलवाया।
इस दौरान जब होटल संचालकों से कामर्शियल लाइसेंस मांगा गया तो नहीं मिला. होटल के रजिस्टर जांच में भी खामियां मिली हैं. विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर दो ऐसे होटलों को तत्काल सील कर रजिस्टर जब्त किया गया. विधायक रिकेश सेन ने कहा कि ऐसे होटल आजकल गली मोहल्लों में खोल दिए गए हैं, नियमों की अवहेलना कर होटल संचालक यहां अवैध कारोबारों को बढ़ावा दे रहे हैं. इन होटलों में कई बार सेक्स रैकेट, नशाखोरी और सुसाइड जैसी घटनाएं होती रही हैं. ऐसे होटलों द्वारा हमारी सभ्यता और संस्कृति पर सीधा कुठाराघात किया जा रहा है।
विधायक ने कहा- गलत काम करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
आगे उन्होंने ने कहा कि महज दो से तीन कमरों में लोग बोर्ड लगा उसे होटल बताने लगे हैं. बगैर कामर्शियल लाइसेंस और नियमों की अवहेलना करते हुए ऐसे होटल शहर में लगातार संचालित होते रहे हैं, प्रशासन को समझना होगा कि अब बीजेपी की सरकार आ गई है. ऐसे अवैध कारोबारों पर कड़ी कार्रवाई लगातार होगी और वैशाली नगर विधानसभा में युवाओं को गलत रास्ते ले जाने वाले कारोबार और, ग़लत गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों ने विधायक की पहल का किया स्वागत
इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि इन होटलों में घंटों के लिए लोकल लोगों को कमरे दिए जा रहे थे और बड़ी संख्या में आसामाजिक तत्व इन होटलों में नशाखोरी और गलत कार्यों को अंजाम दे रहे थे. रिहायशी क्षेत्र में बने ऐसे होटलों से हमारे युवा संस्कारविहीन हो रहे हैं. कोहका में अनेक बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं यहां दूर- दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं. इन क्षेत्रों में ऐसे होटल और नशे के कारोबार करने वाले अन्य प्रतिष्ठान युवाओं को गलत दिशा दे रहे थे. जिन पर विधायक रिकेश सेन ने तत्काल एक्शन लिया है।