शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : जयपुर में बड़ी संख्या में पकड़ा गया नकली घी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार मिलावटखोरी के विरुद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को जयपुर शहर के हरमाड़ा इलाके में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जयपुर डेयरी की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है।
जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हरमाड़ा स्थित राजियावास में महेंद्र कुमार शर्मा के ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नकली घी पकड़ा गया है। सरस डेयरी की ओर से नकली सरस घी बेचने के मामले में आरोपी महेंद्र शर्मा के खिलाफ हरमाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि आरोपी के पास से नामी कंपनियों सरस, कृष्णा और अमूल के नाम से नकली घी पकड़ा गया है। जयपुर डेयरी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब मौके पर घी की जांच की तो घी मिलावटी मिला। जिसके आधार पर मौके पर 277.500 लीटर सरस का नकली घी, 54 लीटर कृष्णा का नकली घी एवं 105 लीटर अमूल के मिलावटी घी को जब्त कर लिया।