अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह, पीएम मोदी बोले- हम नए संकल्प की शुरुआत कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि देशभर से आए पौधों से यहां अमृत वाटिका बनाई जा रही है. इसका शिलान्यास भी अभी यहीं हुआ है। यह अमृत वाटिका आने वाली पीढ़ियों को श्रेष्ठ भारत के लिए प्रेरित करेगी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में स्मारक और अमृत वाटिका की आधारशिला रखी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कर्तव्य पथ एक ऐतिहासिक महायात्रा का गवाह बना है. पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के हर घर-आंगन से जो मिट्टी यहां पहुंची है. वह यादव को कर्तव्य का एहसास दिलाती रहेंगी।’ यह मिट्टी हमें विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ हम महापर्व का समापन कर रहे हैं
साथ ही हम एक नया संकल्प भी लॉन्च कर रहे हैं।’ मेरा भारत युवा संगठन 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘देशभर से जो पौधे आए हैं. उनसे यहां अमृत वाटिका बनाई जा रही है। इससे आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भारत के लिए प्रेरणा मिलेगी।
मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब इरादे अच्छे हों और राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि हो, तो परिणाम सर्वोत्तम होते हैं.”आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान, भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं
#WATCH | At the concluding ceremony of Meri Maati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra, Prime Minister Narendra Modi says, "On the birth anniversary of Sardar Patel everyone is witnessing a historic 'mahayagya' at the Kartavya Path…Just like people got together for the Dandi Yatra… pic.twitter.com/v9LWbImD4F
— ANI (@ANI) October 31, 2023