क्रॉस वोट के चलते कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निष्कासित कर दिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हरियाणा : कुलदीप बिश्नोई के क्रॉस वोट के चलते हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने बिश्नोई को लेकर बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस आलाकमान ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं आज हरियाणा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कुलदीप बिश्नोई से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे है। बताया जा रहा है कि कॉस वोटिंग कर जिस तरह से कुलदीप ने अजय माकन का खेल बिगाड़ा और कार्तिकेय की हारी बाजी को जीत में तब्दील कर दिया उसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध देखने को मिल रहे हैं।