गुजरात दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने किया चार स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चार स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया। इन स्कूलों को नगर निगम द्वारा बनवाया गया, स्कूलों का उद्घाटन करते अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के विश्वस्तरीय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विजन को आगे बढ़ाने का गुजरात सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं।
इस कार्य में स्थानीय निकाय की अहम भूमिका रही है। इन स्कूलों को बनाने में नगर निगम व NPSS द्वारा लगभग 9.54 करोड़ रुपये की लागत खर्च हुई थी,और इन स्कूलों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।
(जी.एन.एस)