51 महीने बीत जाने के बाद भी बेरोजगारों का मजाक उड़ा रही है कांग्रेस : बृजमोहन अग्रवाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। आज 51 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया है।
हाल ही में कांग्रेस सरकार के मंत्री उमेश पटेल ने विधानसभा में कहा था कि राज्य में 18 लाख 80 हजार पंजीकृत बेरोजगार हैं, लेकिन भूपेश सरकार ने बजट में दो साल के लिए बेरोजगारी भत्ता के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे के मुताबिक सिर्फ एक महीने का बेरोजगारी भत्ता है। तो क्या यह सरकार केवल एक माह का बेरोजगारी भत्ता देकर अपने कर्तव्य से विमुख है?
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की बजट में बेरोजगारी भत्ता देने की जो घोषणा भूपेश बघेल सरकार ने किए हैं वह बचे हुए 6 माह में ना तो इनकी औपचारिकता पूर्ण कर पाएंगे और ना कोई नियम और कानून ही बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े इसलिए नए नियम कानून स्वयं बना रही है प्रति परिवार छह लाख से नीचे की आय को गरीबी रेखा की आय मानी जाती है परंतु उन्होंने बेरोजगारी भत्ता में ढाई लाख की सीमा निर्धारित करके बेरोजगारों की परिभाषा ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल लोगों को ठगने की घोषणा है।