विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है, वहीं, आप को जमानत जब्त पार्टी कहा गया : तेजस्वी सूर्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हिम्मतनगर : हिम्मतनगर में विजय विश्वास युवा सम्मेलन शाम को वैशाली मैदान में राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की मौजूदगी में हुआ। जिसमें उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है। वहीं, आप को जेजेपी पार्टी यानी जमानत जब्त पार्टी कहा गया। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार 140 से ज्यादा सीटों पर भारी बढ़त के साथ जीत हासिल करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, राजनीतिक दल विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विजय विश्वास सम्मेलन में राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ प्रशांत कोरत्नु युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कोरत्नु पहुंचे।
इस विजय विश्वास में अध्यक्ष जेडी पटेल, विजय पंड्या, सांसद दीपसिंह राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल्या कुंवरबा, सिद्धार्थ पटेल, हिम्मतनगर विधायक राजेंद्र सिंह चावड़ा, प्रांतिज विधायक गजेंद्रसिंह परमार, पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बरैया, जिला युवा भाजपा अध्यक्ष राहुल पटेल और धवल रावल मौजूद थे. सम्मेलन, हिरेन गोरे, गोपालसिंह राठौर, अमृत पुरोहित सहित गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा पदाधिकारी एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। तेजस्वी सूर्या ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
बीजेपी में युवा से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सभी कार्यकर्ता खूब मेहनत करते हैं। गुजरात सभी के सहयोग से सबका विकास कर पूरे देश के विकास में अग्रणी है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और 140 से अधिक सीटें जीतेगी। इसलिए गुजरात भारत का रोल मॉडल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में यह बात कही, विशेष उदाहरण भी दिए और रोल मॉडल के विकास पर विस्तार से बताया।