कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश का संपूर्ण विकास कर सकती है : दयानन्द शुक्ल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दयानन्द शुक्ल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में शामिल किये जाने के बाद उनका प्रथम बार जिले में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। नगर के पीडब्लूडी डाक बंगले में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला की अगुवाई में उनका भव्य स्वागत किया गया।अपने स्वागत से अभिभूत दयानन्द शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस सदा से काम करने में विश्वास रखती है। वर्तमान समय में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के संपूर्ण समाज का विकास कर सकती है। कांग्रेस ने हमेशा से सबका साथ और सबका विकास किया है बिना किसी भेदभाव के। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नारेबाजी करती है। वह सबका साथ सबका विकास का केवल नारा देती है जबकि कांग्रेस उसे करके सिद्ध कर चुकी है। देश की 2009 से पूर्व की स्थिति कुछ और थी देश आज पतन की ओर जा रहा है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। न तो वह मंहगाई पर रोक लगा पा रही है और न ही बेरोजगारी पर रोक लगा पा रही है। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी निकल रहे हैं और बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। सरकार रोजगार सृजन के मामले में भी पूरी तरह से विफल है। जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में रसोई गैस लगभग 350 रूपये की थी जो आज बढ़कर 1140 रूपये हो गई है। कांग्रेस में सभी जातियों, धर्मों व वर्गों का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जाता था। भाजपा सरकार एक विशेष वर्ग खासकर धनाढय को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है।स्वागत करने वालों में अमित शुक्ला, राकेश तिवारी एडवाकेट, सुरेन्द्र मिश्रा एडवाकेट, प्रेमचंद्र चतुर्वेदी, प्रशांत शुक्ला, राम विलास प्रजापति, इस्सार अहमद, छोटे बाबा गोस्वामी आदि सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।