मंत्री गोविंद सिंह के साथ दहेज में आए कांग्रेसी नेताओं को उपकृत किया जा रहा है : राजकुमार धनौरा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सागर : प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार एवं 30 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता को इसलिए निष्कासित कर दिया क्योंकि वह सुरखी विधानसभा से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि सागर जिले की सुरखी विधानसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत (परिवहन एवं राजस्व मंत्री) विधायक हैं।
राजकुमार धनौरा ने बताया कि उनका परिवार जनसंघ के समय से सक्रिय है। वह स्वयं सन 1994 से भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही थी। मैंने जनता की मांग का समर्थन किया। इसी बात को लेकर पार्टी नाराज हो गई। मैं स्वयं, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से जाकर मिला और माफी भी मांगी परंतु मुझे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
धनौरा बीजेपी में आए नए नेताओं के खिलाफ हमलावर होते भावुक भी हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े। उनका कहना था कि सुरखी विधानसभा में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। मंत्री गोविंद सिंह के साथ दहेज में आए कांग्रेसी नेताओं को उपकृत किया जा रहा है, वहीं पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।