कांग्रेस ने MP में ‘मिनी घोषणापत्र’ के जरिए किए 6 बड़े वादे, जानें क्यों उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में झोंक रही हैं. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भलें ही जारी न की हो, लेकिन चुनावी घोषणाएं करना शुरू कर दी हैं.
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में झोंक रही हैं. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भलें ही जारी न की हो, लेकिन चुनावी घोषणाएं करना शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर 6 वादों को पूरा करने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए 6 घोषणाओं के बारे में जानकारी दी है, जिनमें किसान कर्जमाफी और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे शामिल हैं.
कांग्रेस ने किए 6 बड़े ऐलान
चुनावी साल में राजनीतिक दल योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगाने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए मिनी घोषणा पत्र जारी किया है. दरअसल कांग्रेस ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें मध्य प्रदेश की जनता से 6 वादे किए गए हैं. इनमें 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने, हर महिला को 1500 रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि देने, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ करने,किसानों का कर्ज माफ करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया गया है.
मध्य प्रदेश से कांग्रेस का वादा
🔹गैस सिलेंडर: 500 रुपए
🔹हर महिला को 1,500 रुपए प्रति महीना
🔹बिजली: 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ
🔹किसानों का कर्ज माफ
🔹पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
🔹जातिगत जनगणना करवाएंगे pic.twitter.com/O38JMmv1aI— Congress (@INCIndia) September 10, 2023