कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे छत्तीसगढ़, जांजगीर-चांपा में 'भरोसे सम्मेलन' में होंगे शामिल
चुनाव के लिए कमर कस ली है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों का दौरा भी लगातार जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों का दौरा भी लगातार जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं |
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर में होने वाले ट्रस्ट सम्मेलन में शामिल होंगे. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि भूपेश है तो भरोसा है. यह सम्मेलन जांजगीर जिले में होने जा रहा है. इसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी. उनके मार्गदर्शन में आने वाले समय में फिर से हमारी सरकार बनेगी और 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में हम केंद्र में भी सरकार बनाएंगे |
जानकारी दीपक बैज ने दी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर आ रहे हैं. वे रायपुर आएंगे और जांजगीर जाएंगे. जांजगीर में एसटी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहीं से कांग्रेस अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी |
खड़गे दूसरी बार करेंगे छत्तीसगढ़ दौरा
बता दें कि चुनावी साल में मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा. इससे पहले वे फरवरी में रायपुर आए थे। फरवरी में नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था |
पीएम मोदी की वजह से टला मल्लिकार्जुन खड़गे का एमपी दौरा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में 13 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा तय हुआ था. लेकिन, पीएम मोदी के दौरे के कार्यक्रम के चलते उनका दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. खड़गे के दौरे की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई है. माना जा रहा है कि उनके दौरे की अगली तारीख अगस्त महीने में ही तय की जाएगी.
गौरतलब है कि बुंदेलखण्ड में सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना समेत 6 जिले हैं। इनमें 26 विधानसभा सीटें हैं. दतिया की 3 सीटें और मिला दें तो 29 सीटें हो जाती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 29 सीटों में से बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 8 और एसपी-बीएसपी ने 1-1 सीटों पर जीत हासिल की थी |