कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच गए हैं और विश्वास मत बैठक में हिस्सा लेंगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर रविंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 8 सितंबर को राजनांदगांव में विशाल आमसभा कर रहे हैं.
रायपुर. मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा रायपुर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को राजीव भवन में होगी. इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें संभवत: स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 35 सीटों पर एक नाम पर सहमति बन गई है |
पहली सूची में मंत्रियों और विधायकों की सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार शाम रायपुर पहुंचे। इससे पहले खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में फरवरी में रायपुर आए थे और चुनावी सभा को संबोधित किया था। पिछले महीने खरगे की जांजगीर-चांपा में सभा हुई थी।
भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार
आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @kharge जी की गरिमामयी उपस्थिति में “भरोसे का सम्मेलन”…
ग्राम ठेकवा | राजनांदगांव#CongressBharosaSammelan pic.twitter.com/7H6l8o5ASF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 8, 2023
पहली सूची के अंतरकलह से नहीं उबर पाई बीजेपी
बीजेपी की दूसरी सूची लटकने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बीजेपी पहली सूची के बाद के अंतर्कलह से उबर नहीं पाई है. कई जगहों पर पार्टी प्रत्याशी के नाम पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सभा में भीड़ नहीं है. चाहे जितना भी डंडा चला लें, केंद्रीय संगठन ने मान लिया है कि यहां कुछ नहीं होने वाला है. भिलाई की सभा में भीड़ नहीं पहुंची. रायपुर में आरोप पत्र जारी करने हेतु साढ़े दस बजे पहुंचे, लेकिन लोग नहीं थे, तो 12 बजे तक कार्यक्रम को बढ़ाया गया। सरायपाली की सभा में भी भीड़ नहीं थी, तो भाषण देने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंच गए।
पीएम आए, कुछ देकर नहीं गए: बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी रायपुर आए थे, कुछ देकर नहीं गए, झूठ बोलकर चले गए। बीजेपी की कलई खुल गयी है. छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा पसंद नहीं आ रही है. भाजपा ने 15 साल तक धोखा और लूट की है। कांग्रेस सरकार आम आदमी के लिए काम करती है. तभी तो कांग्रेस के कार्यक्रम में दो लाख युवाओं की भीड़ थी और बीजेपी की सभा से भीड़ नदारद थी.
भागवत ने राज्यपाल से आरक्षण लागू करने को कहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ प्रमुख मोहन से कहाप्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने आरक्षण की वकालत की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव के समय वे आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे थे, आज सुर कैसे बदल गये. अगर ऐसा है तो मोहन भागवत को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से कहना चाहिए कि आरक्षण संशोधन विधेयक यहां लागू किया जाए |
जुटेगी पूरी कैबिनेट
राजनांदगांव में होने वाले सम्मेलन में केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की पूरी कैबिनेट जुटेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सप्तगिरिशंकर उल्का, विजय जांगिड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे |