'मोदी की गारंटी' पर कांग्रेस ने साधा निशाना, पीएम ने किया पलटवार....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्होंने काम किया होता तो मेरी दी गई गारंटी 50 साल पहले पूरी हो गई होती
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 दिसंबर 2023) को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों को संबोधित किया और कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकारों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने ईमानदारी से काम किया होता तो उनकी तरफ से दी गई गारंटी 50 साल पहले ही पूरी हो गई होती।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए यह भी कहा कि दशकों तक सरकार चलाने वालों ने ईमानदारी से काम नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक दल यह सरल बात नहीं समझते कि झूठी घोषणाएं करके उनको कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
‘सेवा सर्वोच्च की भावना रखी होती तो…’
प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया, “विपक्षी दलों ने राजनीतिक स्वार्थ की भावना के बजाय ‘सेवा सर्वोच्च’ की भावना रखी होती तो देश की एक बड़ी आबादी गरीबी, परेशानियों और कष्टों से नहीं जूझ रही होती”।
हाल ही में 3 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर कहा कि इससे यह स्पष्ट हो गया है कि “मोदी की गारंटी में ही दम है.” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा करने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं”।
विधानसभा जीत का लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को मिलेगा बड़ा फायदा
इस बीच देखा जाए तो बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से मौजूदा कांग्रेस को बाहर कर सत्ता हासिल की है. वहीं, मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भारी जीत हासिल की है. इससे भगवा पार्टी ने हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने का काम किया है।
‘मोदी की गारंटी’ में छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भी नहीं टिक पाई कांग्रेस
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस से छीने गए दूसरे राज्य राजस्थान में भी बीजेपी ने 199 में से 115 सीटों पर जबर्दस्त जीत दर्ज कर परचम लहराया है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर के बावजूद 230 में से 163 सीटों पर बड़ी जीत हासिल कर ‘मोदी की गारंटी’ का डंका बजाया है।
सत्ता विरोधी लहर में ‘मोदी की गारंटी’ से एमपी में भी जीत गई बीजेपी
इसके अलावा 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी को आठ सीटों पर संतोष करना पड़ा है, लेकिन 2018 के मुकाबले इस बार का उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. कांग्रेस ने के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बाहर करके दक्षिणी राज्य में जीत हासिल की है. पार्टी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अपने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को सीएम बनाया है जिन्होंने गुरुवार (7 दिसंबर) नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर कामकाज शुरू कर दिया है।