नागपुर से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी कांग्रेस, 28 दिसंबर को करेगी बड़ी रैली......
कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को नागपुर में अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इस दिन एक बड़ी रैली भी आयोजित की जा रही है जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे
इंडिया न्यूज़ : कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस समारोह नागपुर में आयोजित करने जा रही है. इस अवसर पर पार्टी नागपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन भी करेगी, जिसमें पार्टी के सभी सीनियर नेता शिरकत करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली से कांग्रेस लोकसभा चुनाव-2024 का शंखनाद भी करेगी।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. इसमें करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों के शिरकत करेंगे।
‘दो बार केंद्र में रही बीजेपी के शासन में हुए संसद पर हमले’
इस बीच वेणुगोपाल ने बुधवार (13 दिसंबर) को संसद सुरक्षा चूक मामले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद पर दो बार हमला हुआ है. दोनों बार यह हमला तब हुआ जब केंद्र में बीजेपी की सरकार रही. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश को पता है कि संसद के भीतर क्या हो रहा है?
कांग्रेस नेता ने यह भी सवाल किया कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन से जनता परेशान हो गई है।
गिरिराज सिंह बोले-समय आने पर हर चीज का जवाब देंगे गृह मंत्री
गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में बयान देने की मांग कर रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि समय आने दीजिए वो हर एक चीज का जवाब देंगे. विपक्ष के लोग तो संसद को गिरवी रखना चाहते हैं।