विश्वास सम्मेलन के बहाने कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ आगमन पर बीजेपी आक्रामक हो गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस और राज्य सरकार खुद आत्मविश्वास के भयानक संकट से गुजर रही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भूपेश सरकार ने विश्वास सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी शंखनाद कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इधर, खड़गे के छत्तीसगढ़ आगमन पर बीजेपी हमलावर हो गई है.छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस और राज्य सरकार खुद आत्मविश्वास के भयानक संकट से गुजर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राज्य सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार ने कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ की प्रस्तावना लिख दी है. पूरा प्रदेश एक स्वर में कह रहा है- ‘भूपेश है तो विश्वास है, छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में भ्रष्टाचार परोसा गया है।
‘नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस और राज्य सरकार खुद आत्मविश्वास के भयानक संकट से गुजर रही है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस सरकार के प्रति अटूट विश्वास जांजगीर में दिखा. ट्रस्ट का सम्मेलन कांग्रेस और कांग्रेस सरकार की सफलता की झांकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की गरिमामय उपस्थिति में लाभार्थियों ने कांग्रेस सरकार की इन्हीं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। जांजगीर-चांपा का विश्वास सम्मेलन 2023 के विधानसभा चुनाव का आईना है. यहां मौजूद जनता का प्यार दिखाने के लिए के लिए पर्याप्त है कि 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद 15 साल तक बीजेपी सरकार सत्ता में रही लेकिन जनता का विश्वास नहीं जीत सकी. उस दौरान गांवों में रहने वाले किसानों, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों और लोहार, बढ़ई, नाई, ग्रामीण पुजारियों के परिवारों के बारे में कभी नहीं सोचा गया।