ममता बनर्जी के तिलक न लगवाने पर छिड़ा विवाद, नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कही ये बात
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तिलक हिंदुत्व के प्रतीक हैं. ममता जी हिंदुत्व की भावनाओं को नष्ट करने में लगी हैं.

भोपाल. विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के होटल परिसर में सभी मेहमानों को तिलक लगाने से इनकार करने पर विवाद खड़ा हो गया है। खासकर बीजेपी नेता इस मुद्दे पर ममता पर हमलावर हैं. इस विवाद में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए इसे उनकी तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है.
सत्ता का तिलक लगवाने को आतुर हैं ममता
शुक्रवार सुबह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम ने कहा- ममता जी सत्ता का तिलक लगवाने को आतुर हैं, इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति के पक्ष में हैं। तिलक हिंदुत्व के प्रतीक हैं. ममता जी हिंदुत्व की भावनाओं को नष्ट करने में लगी हैं. नरोत्तम ने यहां तक कहा कि लाखों तिलकधारियों का खून बहाने वाली ममता जी को तिलक लगाने में दिक्कत होना स्वाभाविक है. वह उस राज्य की मुख्यमंत्री हैं, दुर्गापूजा के नाम पर जाना जाता है। इस पर देश के लोगों को विचार करना चाहिए।
कांग्रेस दफ्तर में सुंदरकांड पाठ पर भी सख्ती
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोदीजी के आने का एक नतीजा यह हुआ कि कभी कांग्रेस दफ्तर में बकरियां बंधती थीं, आज वहां सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. चाचा दिग्विजय सिंह और हमदर्द कमल नाथ राखी बंधवा रहे हैं।