पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान-3 की सफलता को पूरी मानवता के लिए एक उपलब्धि के रूप में स्वीकार किया जा रहा है.

जोहांसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन (15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन जोहान्सबर्ग) में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन। पीएम मोदी ने ब्रिक्स में शामिल हुए नए देशों को बधाई दी. साथ ही चंद्रयान-3 की सफलता का भी जिक्र किया |
पीएम मोदी ने दुनिया भर से मिली बधाइयों को स्वीकार करते हुए देशवासियों और वैज्ञानिकों की ओर से धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि भारत की इस उपलब्धि से पूरी दुनिया को फायदा होगा |
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बातचीत करते नजर आ रहे हैं. चलते-चलते दोनों नेता कुछ पल बात करते हैं. कहा जा रहा था कि इस शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेता वन-टू-वन मुलाकात करेंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है |
#WATCH | PM Modi and Chinese President Xi Jinping engage in a brief interaction at the 15th BRICS summit in Johannesburg pic.twitter.com/1yE3jstVfx
— ANI (@ANI) August 24, 2023
चंद्रयान की सफलता पर जिनपिंग ने बजाई तालीइस बीच, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति चंद्रयान-3 की सफलता के लिए पीएम को बधाई देते हैं। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति भी तालियां बजाते हैं |
#WATCH | On Chandrayaan-3, President of South Africa Cyril Ramaphosa says, "…Yesterday we congratulated India on landing the lunar module on the Moon…" pic.twitter.com/JpKa34X4xK
— ANI (@ANI) August 24, 2023
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातेंप्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे खुशी है कि इस तीन दिवसीय बैठक से कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. हमने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इसका विस्तार करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।’मुझे खुशी है कि ब्रिक्स के विस्तार के लिए तैयार किए गए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों और प्रक्रियाओं पर हर कोई आम सहमति पर पहुंच गया है।इनके आधार पर हम ब्रिक्स में अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई का स्वागत करने के लिए सहमत हैं“चंद्रयान-3 की सफलता की उपलब्धि को पूरी मानवता के लिए एक उपलब्धि के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।”
#WATCH | PM Modi at the 15th BRICS Summit in Johannesburg
"India has always supported the expansion of BRICS. India has always believed that adding new members will strengthen BRICS as an organisation…" pic.twitter.com/9G14Jh31GT
— ANI (@ANI) August 24, 2023