छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक साथ 12 नए मरीजों की पुष्टि
हर दिन अलग-अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. नए वेरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना ने धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना राज्य में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. हर दिन अलग-अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. नए वेरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना ने धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर राज्य में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 12 मरीजों की पहचान की गई है. कल मिले 12 मरीजों के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है |
गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा छह मरीज दुर्ग जिले से मिले
राजनांदगांव से एक, रायपुर से एक, रायगढ़ से दो, जांजगीर-चांपा से एक और बस्तर से एक मरीज की पहचान की गई है। राहत की बात यह है कि कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है |
आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार को राज्य में 4255 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य की कोरोना पॉजिटिव दर 0.28 फीसदी पहुंच गई है, जो बुधवार को 0.15 थी |