कोरोना काल की ट्युशन फीस माफ कर वापस की जानी चाहिये : हरी किशन जिंदल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दिल्ली : कांग्रेस नेता व पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें केजरीवाल सरकार से कोरोना काल के दौरान निजी स्कुलो में पढने वाले सभी समुदाय के बच्चों की ट्युशन फीस माफी की मांग की और कहा कि दिल्ली सरकार को शिक्षा निदेशक द्धारा 12 मई को जारी आदेश में जिसमे निजी स्कुलो में पढने वाले केवल अल्पसंख्यको के बच्चों की कोरोना काल की ट्युशन फीस माफ कर वापस की जानी है उसको निरस्त करके सभी समुदाय के बच्चों की ट्युशन फीस माफी का आदेश जारी किया जाना चाहिये |
श्री जिंदल नें आगे बताया कि कोरोना काल में सभी बच्चों के अभिभावकों नें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेली हैं और कई लोग बेरोजगार हो गये थे, इन अभिभावकों ने उस समय फीस माफ करने की फरियाद की थी, लेकिन उनकी बात नही सुनी गई और परेशानी के बावजुद पूरी फीस ली गई |
श्री जिंदल नें कहा कि केवल अल्पसंख्यको की ट्युशन फीस माफ करने का फैसला बच्चों के बीच भेदभाव पैदा करेगा, सरकार को धर्म विशेष की राजनीति नही करनी चाहिये बल्कि सभी बच्चों की कोरोना काल की ट्युशन फीस माफ करने का निर्देश जारी करना चाहिये |