थानेदार से धक्कामुक्की करने के आरोप में पार्षद असफर अहमद हिरासत मे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार की राजधानी पटना में पीरबहोर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पार्षद और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दुकानदार के पकड़े जाने पर नाराज हुए पार्षद असफर अहमद ने डीएसपी, थानेदार से धक्कामुक्की कर धमकी दी थी। वहीं वार्ड पार्षद के पिता व पूर्व एमएलसी अनवर अहमद को छोड़ दिया गया है।
पूर्व एमएलसी अनवर अहमद जब थाने से बाहर आए तो वह काफी नाराज लग रहें थे। बेटे के गिरफ्तार होने पर वार्ड पार्षद पीरबहोर थाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने डीएसपी और थानेदार को वर्दी उतरवा देने की धमकी दी थी।
बता दें कि पुलिस टीम छापेमारी करने गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने सब्जी बाग इलाके में हमला कर दिया था। वहीं इस मामले में इलाके के डीएसपी और थानेदार घटना स्थल पर पहुंचे और वहां से एक स्थानीय दुकानदार को शक के आधार पर पकड़कर थाना ले आए।
इसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद असफर अहमद थाना पहुंच गए और हिरासत मे लिए गए दुकानदार को ले जाने की कोशिश करने लगे। वहां मौजद टाउन डीएसपी अशोक प्रसाद ने जब इसका विरोध किया तो असफर अहमद उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी।
(जी.एन.एस)